उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाएं:-
राजस्थान राज्य के अगर आप मूल निवासि है तो आपके लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा Scholarship YOJANA निम्नलिखित उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाएं संचालित की जा रही है जिसमें मैट्रिक को उत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्राप्त हो सके राजस्थान सरकार की निम्न योजना है/
- अनुसूचित जाति उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति Scholarship YOJANA योजना
- अनुसूचित जनजाति उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना
- अति पिछड़ा वर्ग उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना (पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग)
- अन्य पिछड़ा वर्ग उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना
- आर्थिक पिछड़ा वर्ग उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना
- विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध घुमंतू जाति उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना
- मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा छात्रवृति Scholarship YOJANA योजना
उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, Scholarship YOJANA योजना :-
उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, जिनमें अनुसूचित जाति, जनजाति, हेतु पात्रता दे लाभ आवेदन की प्रक्रिया आदि निम्न प्रकार है जिन्हें आप भली-भांति पूर्ण करते हैं तो आप इस छात्रवृत्ति योजना का हकदार है :-
पात्रता ELIGABLE:-
- छात्र छात्रा के माता-पिता संरक्षक की वार्षिक आय 2.5 लाख तक हो,
- छात्र-छात्रा राजकीय मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम अंतर्गत नियमित अध्ययन रत हो,
- छात्र-छात्रा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अति पिछड़ा वर्ग का हो,
- छात्र-छात्रा राजस्थान का मूल निवासी हो,
आवश्यक दस्तावेज DOCUMENTS :-
- जन आधार कार्ड संख्या (भामाशाह आईडी)
- आधार कार्ड संख्या
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- आई की घोषणा पत्र
- फीस की रसीद
- अंतिम उत्तीर्ण परीक्षा की अंक तालिका
नोट विद्यार्थी की जाति एवं अन्य विवरण की सूचना जन आधार पोर्टल के माध्यम से छात्रवृत्ति पोर्टल पर ली जाती है..
देय लाभ :-
इससे योजना में नियम अनुसार non-refundable फीस एवं अनुरक्षण भत्ते को शामिल करके छात्रवृत्ति के रूप में दिया जाता है/
आवेदन का तरीका HOW TO APPLY :-
उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाएं पाने के लिए आप आवेदन हेतु एसएसओ आईडी पर लॉगिन करने के पश्चात स्कॉलरशिप SJE पर आवेदन करें अथवा ईमित्र द्वारा विभागीय वेबसाइट के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है।
READ MORE:– OFFICIAL WEBSITES
उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति अन्य पिछड़ा वर्ग (पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग) :-
उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति Scholarship YOJANA योजना जिनमें अन्य पिछड़ा वर्ग (पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग) हेतु पात्रता दे लाभ आवेदन की प्रक्रिया आदि निम्न प्रकार है जिन्हें आप भली-भांति पूर्ण करते हैं तो आप इस छात्रवृत्ति योजना का हकदार है :-
- छात्र छात्रा के माता-पिता संरक्षक की वार्षिक आय 1.5 लाख तक हो..
- छात्र-छात्रा राजकीय मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम अंतर्गत नियमित अध्ययनरत हो..
- छात्र या छात्रा अन्य पिछड़ा वर्ग का हो
- छात्र-छात्रा राजस्थान का मूल निवासी हो
- छात्र छात्र विभाग द्वारा निर्धारित अन्य पिछड़ा वर्ग की 17 श्रेणियों से संबंधित हो जो निम्न है( 1. to 17. )
- बीपीएल कार्ड धारक की पुत्री
- बीपीएल कार्ड धारक का पुत्र
- अंत्योदय कार्ड धारक की पुत्री
- अंत्योदय कार्ड धारक का पुत्र
- स्टेट बीपीएल कार्ड धारक की पुत्री
- स्टेट बीपीएल कार्ड धारक का पुत्र
- अनाथ बालिका
- अनाथ बालक
- विधवा स्वयं
- विधवा का पुत्र
- तलाकशुदा महिला स्वयं
- तलाकशुदा महिला का पुत्र
- विशेष योग्यजन स्वयं
- विशेष योग्यजन की पुत्री
- विशेष योग्यजन का पुत्र
READ MORE UPDATE :- IPL 2023
आवश्यक दस्तावेज DOCUMENTS :-
- जन आधार कार्ड, JAN AADHAR CARD
- आधार कार्ड, AADHAR CARD
- मूल निवास प्रमाण पत्र, MUL NIWAAS
- आय का घोषणा पत्र, AAY PREMAAN
- फीस की रसीद, FEES RECEIPT
- अंतिम उत्तीर्ण परीक्षा की अंक तालिका ( न्यूनतम 60% प्राप्त वाले विद्यार्थी )
जाति का प्रमाण पत्र, MARK SHEET LAST YEAR
देय लाभ :-
उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति अन्य पिछड़ा वर्ग Scholarship YOJANA योजना का आवेदन आप एसएसओ लॉगिन के पश्चात स्कॉलरशिप SJE पर आवेदन करें अथवा ईमित्र द्वारा विभागीय वेबसाइट के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है/
डॉ आंबेडकर विमुक्त घुमंतू तथा अर्ध घुमंतु उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति Scholarship YOJANA योजना :-
योजना पात्रता ELIGIBLE POINT:-
- छात्र छात्रा के माता-पिता संरक्षक की वार्षिक आय ₹200000 से कम हो
- छात्र-छात्रा राजकीय मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम के अंतर्गत नियमित अध्ययनरत हो.
- छात्र-छात्रा उक्त वर्ग (अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल जातियों को छोड़कर) का हो..
- छात्र या छात्रा राजस्थान का मूल निवासी हो
आवश्यक दस्तावेज:-
- जन आधार कार्ड संख्या, JAN AADHAR CARD
- आधार कार्ड संख्या, AADHAR CARD
- मूल निवास का प्रमाण पत्र, MUL NIWAAS
- आय का घोषणा पत्र, AAY PREMAAN
- फीस की रसीद, FEES RECEIPT
- अंतिम उत्तीर्ण परीक्षा के अंक तालिका, MARKSHEET LAST YEAR
देय लाभ :-
डॉ आंबेडकर विमुक्त घुमंतू तथा अर्ध घुमंतु उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति Scholarship YOJANA योजना इस योजना में केवल अनुरक्षण भत्ता छात्रवृत्ति के रूप में दिया जाता है
आवेदन का तरीका HOW TO APPLY:-
इस योजना के लिए आवेदन हेतु एसएसओ SSOपर लॉगिन के पश्चात स्कॉलरशिप एसजे पर आवेदन करें अथवा ईमित्र द्वारा विभागीय वेबसाइट के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है/
मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा छात्रवृति Scholarship YOJANA योजना :-
पात्रता:-
- छात्र छात्रा के माता-पिता, संरक्षक, की वार्षिक आय 5,00,000/- से कम हो छात्र-छात्राओं विभाग द्वारा सूचीबद्ध राष्ट्रीय स्तर की शिक्षण संस्थाओं में हो
- संचालित पाठ्यक्रम अंतर्गत नियमित अध्ययनरत हो
- छात्र-छात्रा किसी भी वर्ग जाति से हो
- छात्र छात्रा राजस्थान RAJASTHAN का मूल निवासी हो
- विद्यार्थियों को शिक्षण संस्था द्वारा ली जाने वाली अनिवार्य प्रति देश शुल्क फीस राशि की आधी अर्थात 50% फीस राशि का ही पुनर्भरण किया जाता है..
आवश्यक दस्तावेज DOCUMENT’S:-
- जन आधार कार्ड संख्या JAN AADHAR CARD
- मूल निवास का प्रमाण पत्र MUL NIVAAS
- फीस की रसीद FEES RECEIPT
- आधार कार्ड संख्या AADHAR CARD
- आय का घोषणा पत्र AAY PREMAAN
- अंतिम उत्तीर्ण परीक्षा की अंक तालिका REPORT CARD LAST YEAR
आवेदन का तरीका HOW TO APPLY:-
इस Scholarship YOJANA योजना का आवेदन के लिए ऐसे सुपर लॉगिन के पश्चात स्कॉलरशिप SJE पर आवेदन करें अथवा ईमित्र द्वारा विभागीय वेबसाइट के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है