ऑटो स्वीप फैसिलिटी (Auto Sweep Facility) :- क्या आप जानते हैं कि आप अपने सभी अकाउंट ACCOUNT पर ज्यादा ब्याज का फायदा उठा सकते हैं आपका बैंक आपको ऐसी सुविधा देते हैं हम बचत के लिए बैंक में बचत खाता SAVING ACCOUNT खुलवा देते हैं और धन को निश्चित समय तक सुरक्षित रखने के लिए अलग से खाते में जमा कराते हैं लेकिन अगर आप इन दोनों को (SAVING ACCOUNT+FD ACCOUNT) एक दूसरे से जोड़ दें तो यह ऑटो स्वीप AUTO SWEEP फैसिलिटी कहलाती है/
READ MORE :- UTTAR MATRIC SCHOLARSHEEP
क्या है ऑटो-स्वीप फैसिलिटी और यह कैसे काम करती है ?
क्या है ऑटो स्वीप सेवा Auto Sweep Facility यह एक ऑटोमेटेड OPTION (पिक्चर) है जो बचत खाते को एक दिखाते सेलिंग कर देता है जब खाते में 1 सीमा से अधिक धन जमा हो जाता है तो बैंक खुद इस रकम को एफडी FD में बदल देता है इससे आप बचत खाते की तुलना में काफी ज्यादा ब्याज हासिल कर सकते हैं बचत खाते की तरह पैसे निकालने की सुविधा भी मिलती है/
क्या-क्या हैं ऑटो स्वीप फैसिलिटी चुनने के फायदे :-
इससे फायदा क्या है :- बार-बार बैंक जाकर या ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने जैसी लंबी प्रक्रिया की झंझट से आप बच सकते हैं बैंक के राशि के अनुसार अतिरिक्त पैसों को खुद-ब-खुद एफडी खाते FD ACCOUNT में ट्रांसफर कर देता है पैसे सुरक्षित रखने के लिए आपको OR खाता नहीं खुलाना पढ़ता ह…
अगर बचत खाते SAVING ACCOUNT के साथ ऑटो स्वीप सेवा Auto Sweep Facility नहीं जुड़ गई है तो आप के खाते में जमा कुल राशि पर सिर्फ बचत खाते के हिसाब से ब्याज मिलेगा सामान्यता बैंक में 2:30 से 4% तक ब्याज देते हैं अगर ऑटो स्वीप सेवा जोड़ते हैं तो एफडी FD खाते में जमा राशि पर 5 से 6.30% फ़ीसदी तक ब्याज मिलने की संभावना होती है खाते में जितने ज्यादा पैसे समय तक जमा रहेंगे उतना अच्छा रिटर्न मिलने की गुंजाइश रहती है//
ऑटो स्वीप AUTO SWEEP में एफडी FD से पैसा निकाल भी सकते हैं और समय भी निश्चित नहीं है बचत खाते से पैसा निकालने पर एफडी का पैसा सेविंग SAVING ACCOUNT में लौट जाता है..
READ MORE :- AUTO SWEEP FACILITY
ज्यादा ब्याज का फायदा :-
आप के खाते में जमा कुल राशि पर सिर्फ बचत खाते SAVING ACCOUNT के हिसाब से ब्याज मिलेगा सामान्यता बैंक में 2:30 से 4% तक ब्याज देते हैं अगर ऑटो स्वीप सेवा जोड़ते हैं तो एफडी खाते FD ACCOUNT में जमा राशि पर 5 से 6.30% फ़ीसदी तक ब्याज मिलने की संभावना होती है खाते में जितने ज्यादा पैसे समय तक जमा रहेंगे उतना अच्छा रिटर्न मिलने की गुंजाइश रहती है//
कैसे चालू होगी यह सर्विस :-
ऐसे मिलेगी Auto Sweep Facility सेवा के लिए बैंक से संपर्क करना होगा इसे बैंक BANK की वेबसाइट पर जाकर भी आप जांच सकते हैं हालांकि पहले आपको यह जानना होगा कि आपके बैंक में यह सेवा किस नाम से है क्योंकि हर बैंक में ऑटो स्वीप AUTO SWEEP FACILITY सेवा अलग-अलग नामों से जाना जाती है इस सेवा को चालू करने के बाद पूंजी की एक सीमा तय करनी होती है यानी कि आपको बैंक को बताना होगा कि आप बचत खाते में कितनी राशि रखना चाहते हैं और उसके बाद तय की गई राशि के तुरंत बाद बचा पैसा ऑटो स्विप AUTO SWEEP के तहत ब्याज मिलना शुरू हो जाता है/
इंटरनेट बैंकिंग के लिए स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस ऐसे हैं Auto Sweep Facility :-
- इंटरनेट बैंकिंग पर साइन इन करके मेनू से फिक्स्ड डिपॉजिट FIXED DEPOSIT ऑप्शन पर जाएं.
- ड्रॉप डाउन मेनू से “More” ऑप्शन OPTION पर क्लिक करने से ऑटो स्वीप फैसिलिटी पेज खुलेगा. यहां इसके लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद यह फीचर जिस अकाउंट में चाहिए, उसे चुनें और अपना अमाउंट फिक्स करें. यहां आपको डिपॉजिट का टाइम फ्रेम भी चुनना होगा.
- इसके बाद OK पर क्लिक करके इसे सबमिट कर दें. आपको यहां पर OTP डालनी होगी या फिर ट्रांजैक्शन पिन/पासवर्ड डालना होगा. आपका बैंक अगले कुछ वर्किंग डेज़ में यह सर्विस इनेबल कर देगा.
YONO ऐप APP पर यह फीचर कैसे करेंगे इनेबल :-
- YONO ऐप APP पर यह फीचर कैसे करेंगे इनेबल
मोबाइल ऐप APP पर जाएं और मेनू से “e-fixed deposit” का ऑप्शन खोलें - यहां मेनू से मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट DEPOSIT का ऑप्शन चुनें और जिस अकाउंट में फीचर इनेबल कराना हो, उसे सेलेक्ट करें.
- सबमिट करें. इसके बाद आपसे OTP या फिर ट्रांजैक्शन पिन/पासवर्ड डालने को कहा जाएगा. बैंक BANK की ओर से प्रोसेस पूरा होने पर आपके अकाउंट में यह फीचर इनेबल हो जाएगा.//
Auto Sweep Facility लेकिन :-
हर बैंक एफडी की न्यूनतम सीमा अलग-अलग तय कर सकता है जिसके अनुसार खाते में राशि जमा होनी चाहिए लिहाजा इस सेवा को आप लेने से पहले सारी शर्तों और नियमों को ध्यान से पढ़ें//
Auto Sweep Facility–KNOWLEDGE ACHHI LGI HAI TO LIKE & SHARE JARUR KRE THANKU